Chhattisgarh News: वीरों के सम्मान में लीगल सर्विसेज क्लीनिक का शुभारंभ, जानें क्या होगा फायदा?

0


कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर से अच्छी खबर है। यहां नालसा वीर परिवार सहायता योजना के अंतर्गत आज जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में लीगल सर्विसेस क्लीनिक की स्थापना की गई। लीगल सर्विसेस क्लीनिक का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष  आनंद कुमार ध्रुव द्वारा किया गया। 


जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान एवं सहयोग के लिए नालसा वीर परिवार सहायता योजनांतर्गत महत्वपूर्ण पहल की गई है। यह क्लीनिक वीर सैनिकों, उनके आश्रितों और शहीद परिवारों को निःशुल्क विधिक परामर्श, मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगा, जिससे वे अपने अधिकारों और सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। 


इस पहल से वीर परिवारों को समयबद्ध और सुलभ न्यायिक सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे वे सम्मान और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगे। लीगल सर्विसेस क्लीनिक के शुभारंभ अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  विभा पांडे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  भास्कर मिश्र, अपर कलेक्टर जितेंद्र कुर्रे, कल्याण संयोजक एस.पी. त्रिपाठी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  नरेंद्रदेव दवे सहित समस्त लीगल एंड डिफेंस कौंसिल तथा अधिवक्ता संघ के सदस्यगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!